शिवराज सिंह चौहान बुधनी से लड़ेंगे चुनाव, BJP की चौथी लिस्ट में 57 उम्मीदवारों का ऐलान

राष्ट्रीय

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधनी विधानसभा से ही टिकट दिया गया है. 57 नाम वाली इस सूची में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को दतिया और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव को रहली सीट से उममीदवार बनाया गया है. चारों सूचियों में बीजेपी अब तक 136 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है.