राजस्थान के जोधपुर में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी संपन्न हुई. 6 मार्च को कार्तिकेय और लिबर्टी शूज़ के मालिक अनुपम बंसल की बेटी अमानत ने सात फेरे लिए. इस समारोह में देश भर के राजनीतिक और उद्योग जगत के दिग्गजों का जमावड़ा लगा. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पत्नी प्रियदर्शिनी राजे संग शरीक हुए. शिवराज सिंह चौहान ने खुद सिंधिया को गले लगाकर स्वागत किया. दोनों ने सपत्नीक डांस भी किया. शादी में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे दिग्गज शामिल हुए. वहीं, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा समेत मंत्री किरोड़ीलाल मीणा और मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत कई मंत्रियों ने नवदंपती को आशीर्वाद दिया. गुरुवार सुबह से मेहमानों का आगमन शुरू हुआ, जिसमें 12 चार्टर विमान जोधपुर एयरपोर्ट पर उतरे.
जोधपुर – शिवराज के बेटे की शादी में, ज्योतिरादित्य सिंधिया का डांस#jodhpur #ShivrajSinghChouhan #dance #sindhiya #Scindia #son #shadi pic.twitter.com/gy9VyxwjP4
— Bundeli Bauchhar (@bundelibauchhar) March 6, 2025
शिवराज मंगलवार को पत्नी साधना, बेटे कार्तिकेय और 35 परिजनों के साथ जोधपुर पहुंचे. बंसल परिवार ने उनका पारंपरिक स्वागत किया. मंगलवार से रस्में शुरू हुईं, बुधवार को संगीत की रंगारंग शाम हुई और 6 मार्च को सात फेरे संपन्न हुए. बारात में ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी पत्नी ने मारवाड़ी धुनों पर ठुमके लगाए, जिसे देख मेहमानों ने तालियां बजाईं. जोधपुर की मिठाइयां, केर-सांगरी और बाजरे का सोगरा मेहमानों को परोसा गया.