अगर वहां शिव मंदिर है तो प्राण प्रतिष्ठा…. अजमेर शरीफ विवाद पर बोले बाबा बागेश्वर…

राष्ट्रीय

राजस्थान के अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करते हुए एक याचिका स्थानीय अदालत में दायर की गई थी। अदालत ने इस याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया। अदालत ने अजमेर दरगाह समिति, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इस मामले में प्रतिक्रिया दी है। मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की अगर वहां शिव मंदिर है, तो प्राण प्रतिष्ठा और रुद्राभिषेक होना चाहिए। उन्होंने हिंदू एकता और धर्म के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। धीरेंद्र शास्त्री फिलहाल सनातन हिंदू एकता पदयात्रा पर निकले हुए हैं, जो 29 नवंबर,आज ओरछा में समाप्त होगी। इस यात्रा के दौरान उन्होंने गजवा-ए-हिंद और भगवा-ए-हिंद पर अपने विचार व्यक्त करते हुए हिंदुओं से जागरूक होने की अपील की।