राजधानी रायपुर के जूक क्लब में हुई मारपीट को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने इस मामले में महापौर एजाज ढेबर के भतीजे और आबकारी घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर के बेटे शोएब को गिरफ्तार किया है। तेलीबांधा थाना पुलिस ने उसके खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। बीती रात जूक क्लब में वाहन निकालने को लेकर विवाद हो गया था। इसी दौरान शोएब ढेबर ने मोबीन नाम के एक युवक की पिटाई कर दी थी। पीड़ित युवक ने तेलीबांधा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने शोएब के खिलाफ मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
