शोएब मलिक का खुद के देश में हो रहा विरोध, सानिया मिर्जा के सपोर्ट में उतरे पाकिस्तानी

अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का तलाक हो गया था. सानिया से अलग होने के बाद शोएब ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली थी. शोएब की ये तीसरी शादी थी. शोएब-सना की शादी के बाद मिर्जा फैमिली की ओर से स्टेटमेंट जारी किया गया था. इस बयान के जरिए शोएब-सानिया के तलाक के पुष्टि की गई थी.

शोएब मलिक के सना जावेद से निकाह करने के बाद सानिया मिर्जा को पाकिस्तान के लोगों से जोरदार समर्थन मिल रहा है. लोगों ने सोशल मीडिया पर शादियां तोड़ने के लिए मलिक और सना की आलोचना की. इनमें से कई ने तो पाकिस्तानी क्रिकेटर से तलाक लेने के सानिया के फैसले का समर्थन किया है. पाकिस्तानी समाचार चैनल ‘समा टीवी’ पर प्रसारित एक पॉडकास्ट ने तो आग में घी डालने का काम किया.

इस चैनल ने दावा किया कि शादीशुदा होने के बावजूद मलिक और सना के बीच पिछले तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और दोनों रिलेशनशिप में भी थे. पॉडकास्ट में कहा गया है कि सना ने मलिक से शादी करने से तीन महीने पहले ही अपने पूर्व पति उमैर जसवाल से तलाक लिया था. इसमें कहा गया कि जब भी मलिक को चैनल पर किसी शो के लिए बुलाया जाता तो वह इसी शर्त पर तैयार होते कि सना को भी बुलाया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘उमैर को इसके बारे में नहीं पता था लेकिन सानिया मिर्जा और उनका परिवार इस बारे में जानता था और यहां तक कि मलिक के परिवार को भी पिछले साल इसके बारे में पता चल गया था. हालात सुलझाने के प्रयास किए गए लेकिन मलिक ने किसी की नहीं सुनी.’ शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की शादी 2010 में हैदराबाद (भारत) में बड़ी धूमधाम से हुई थी. सानिया और शोएब की पहली मुलाकात साल 2003 में हुई थी, हालांकि दोनों के बीच बातचीत 2009 में शुरू हुई थी, जब दोनों होबार्ट में एक-दूसरे से मिले थे. शोएब मलिक से शादी करने को लेकर सानिया मिर्जा का देशभर में विरोध भी हुआ था