नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की हल्दी सेरेमनी हैदराबाद में हुई इस कार्यक्रम में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही मौजूद थे। दोनों 4 दिसंबर को हैदराबाद स्थित अन्नपूर्णा स्टूडियो में सात फेरे लेंगे। हल्दी सेरेमनी में शोभिता धुलिपाला दो अलग-अलग आउटफिट्स में नजर आईं। पहले लुक में उन्होंने एक चमचमाती लाल साड़ी पहनी थी, साथ ही मांग टीका भी लगाया हुआ था। दूसरे लुक में शोभिता ने पीले रंग की साड़ी पहनी थी, जिसमें वह एकदम महारानी जैसी लग रही थीं। इन दोनों ही लुक्स में शोभिता धुलिपाला बेहद सुंदर नजर आईं। हल्दी की रस्म के साथ उनके प्री-वेडिंग फंक्शन्स की शुरूआत हो गई है। उनकी हल्दी फंक्शन की पहली झलक सोशल मीडिया पर सामने आ गई है। शोभिता धुलिपाला पारंपरिक लाल साड़ी में नागा चैतन्य के साथ बैठी नजर आ रही हैं। नागा चैतन्य वाइट कलर के कुर्ता पायजामा पहने दिख रहे हैं। उनके आसपास फैमिली के सदस्य फूल बरसा रहे हैं।