पाकिस्तान में शूट एट साइट का ऑर्डर, पूर्व पीएम की रैली से बिगड़े हालात

अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों ने राजधानी की ओर मार्च कर रहे हैं और पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है. बीते रोज भी उन्हें आंसू गैस के गोले दाग कर रोका गया था. इस आदेश के बाद सेना ने देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए हैं. बीती शाम भीड़ इस्लमाबाद में दाखिल हो गई, जिसकी मांग थी कि इमरान खान की रिहाई की जाए. इस भीड़ की सदारत इमरान की अहलिया बुशरा बीबी कर रही हैं. मंगलवार को भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा और प्रदर्शनकारियों ने राजधानी में कई रणनीतिक इमारतों के करीब डी-चौक तक अपना मार्च फिर से शुरू किया. इमरान खान के समर्थकों को गैस मास्क और सुरक्षात्मक चश्मे पहने हुए दिखाया गया है, ताकि भारी सुरक्षा तैनाती के बीच मार्च निकाला जा सके, जिनके जरिए कैमिकल का छिड़काव किया जा रहा है. जिससे इस्लामाबाद और अन्य शहरों के बीच यात्रा करना लगभग असंभव हो गया है. पंजाब प्रांत में प्रमुख ग्रैंड ट्रंक रोड हाईवे के किनारे के इलाकों से एंबुलेंस और कारों को वापस लौटते देखा गया, जहां सड़कों को रोकने के लिए शिपिंग कंटेनरों का इस्तेमाल किया गया था. इमरान खान एक साल से ज़्यादा समय से जेल में हैं और उन पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल से जुड़े 150 से ज़्यादा मामले चल रहे हैं. इन मामलों में भ्रष्टाचार से लेकर हिंसा भड़काने और सत्ता के गलत इस्तेमाल तक के मामले शामिल हैं.