पटना में पार्टी की भीड़ में छिपा था शूटर, जश्न में डूबे छात्र को उतारा मौत के घाट

राष्ट्रीय

बिहार : पटना के कृष्णा पुरी थाना क्षेत्र के एक लॉज में बर्थडे पार्टी के दौरान छात्र को गोली मार दी गई है. गोली लगने से 16 वर्षीय छात्र रिशु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, लॉज मालिक के बेटे पर गोली मारने का आरोप लगाया गया है. घटना के बाद से ही वो फरार बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और FSL की टीम पहुंच कर जांच कर रही है. कृष्णा पुरी पुलिस के साथ सचिवालय डीएसपी 2 साकेत कुमार भी मौके पर मौजूद हैं. मृत छात्र छपरा का रहने वाला था. मृतक के नाना ने बताया कि मेरा नाती पटना के गांधीनगर में रह कर पढ़ाई करता था. रात 10.30 बजे बर्थडे पार्टी के दौरान उसे गोली मारी गई है. उसको लॉज मालिक के बेटे ने गोली मारी है. कल रात को मुझे इस घटना की सूचना मिली जिसके बाद मैं यहां पहुंचा.

सचिवालाय डीएसपी ने बताया कि देर रात करीब 11.30 बजे सूचना मिली कि गांधीनगर मोहल्ला में गोली चलाई गई है. घटना के सत्यापन के लिए पुलिस मौके पर पहुंची. मकान नंबर 54 में बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने के दौरान गोली चली थी. एक छात्र को गोली लगी थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.