शूटिंग..बाकू ISSF वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को छठा गोल्ड मिला…

खेल

भारत ने अजरबैजान के बाकू में आयोजित ISSF वर्ल्ड चैंपियनशिप में शुक्रवार को एक गोल्ड और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते। टियाना साक्षी सूर्यवंशी और किरणदीप कौर ने मिलकर विमेंस 50 मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड जीता। वहीं, टियाना ने इस इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल भी जीता। मेंस 50मीटर पिस्टल में भी दो ब्रॉन्ज भारत को हासिल हुए।

भारतीय टीम ने पाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर फिनिश किया।

टियाना ने 533 पाइंट्स स्कोर किए
टियाना ने ब्रॉन्ज मेडल के लिए 533 का स्कोर किया, जबकि साक्षी सूर्यवंशी ने 531 का स्कोर करके विमेंस 50 मीटर पिस्टल में पांचवां स्थान हासिल किया। किरणदीप कौर 509 के साथ 11वें स्थान पर रहीं। हालांकि, तीनों ने कुल 1573 का स्कोर बनाकर गोल्ड मेडल जीता। चीन 1567 और मंगोलिया ने 1566 टीम स्कोर के साथ क्रमश: सिल्वर और ब्रान्ज मेडल जीता।

मेंस इवेंट में मिले दो ब्रान्ज मेडल
भारत ने मेंस 50 मीटर पिस्टल में भी दो ब्रोन्ज मेडल जीते। रविंदर सिंह ने इंडिविजुअल इवेंट में 556 का स्कोर करके तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, कमलजीत (547 स्कोर के साथ 11वें नंबर पर) और विक्रम शिंदे ( 543 के स्कोर के साथ 18वें नंबर पर) रहकर साथ मिलकर टीम को ब्रान्ज मेडल दिलाया।