अमेरिका के कैलिफोर्निया में लॉरेंस विश्नोई गैंग ने एक बड़ी घटना को अंजा्म दिया है सुनील यादव उर्फ गोली की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली है. सुनील को ड्रग्स तस्करी का बड़ा खिलाड़ी माना जाता था, जो पाकिस्तान से ड्रग्स की खेप प्राप्त कर दुनिया भर में आपूर्ति करता था. सुनील यादव करीब 2 साल पहले फर्जी पासपोर्ट के जरिये USA भाग गया था. सुनील यादव अबोहर फाजिल्का का रहने वाला था.सुनील पहले लॉरेश गैंग से जुड़ा था. सुनील यादव एक बड़ा ड्रग्स माफिया था जो इंटरनेशनल लेवल पर काम कर रहा था. पहले दुबई फिर USA में उसका कारोबार था. राजस्थान पुलिस ने सुनील का रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवा रखा था. राजस्थान पुलिस ने दुबई में सुनील यादव के सहयोगी की वहां की एजेंसियों से गिरफ्तारी करवाई थी. सुनील यादव का दूसरा नाम गोली वरयाम खेड़ा है. सुनील यादव को पहले राजस्थान पुलिस ने गंगानगर में हुए पंकज सोनी हत्याकांड में गिरफ्तार भी किया था. रोहित गोदारा ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है. रोहित गोदारा के नाम से एक कथित पोस्ट सामने आया है. जिसमें उसने घटना की जिम्मेदारी ली है
कैलिफोर्निया में ड्रग्स तस्कर सुनील यादव की हत्या रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी 2 साल पहले अमेरिका भाग गया था सुनील यादव सुनील यादव पर नार्को टेरर के कई केस दर्ज थे
लॉरेन्स गैंग, गोल्डी बराड़ ने ली हत्या की जिम्मेदारी pic.twitter.com/N3zOiiebAm
— Arjun Chaudharyy5 (@Arjunpchaudhary) December 24, 2024