’48 घंटे में छह आतंकी ढेर, कश्मीर में बड़ी साजिश नाकाम,त्राल और शोपियां एनकाउंटर पर सेना और पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

ऑपरेशन सिंदूर भले ही स्थगित कर दिया गया है, लेकिन कश्मीर में आतंक के खिलाफ प्रहार जारी है। सुरक्षाबलों ने गुरुवार को दक्षिण कश्मीर के त्राल में जैश-ए-मोहम्मद के स्वयंभू जिला कमांडर आसिफ शेख सहित तीन आतंकियों को मार गिराया। तीन दिन में दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह दूसरी मुठभेड़ है। इन दोनों एनकाउंटर में कुल छह आतंकी मारे गए हैं। जवानों की कार्रवाई पर पुलिस और सेना ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। प्रेसकर्मियों को संबोधित करते हुए कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक वीके बिरदी ने कहा कि पिछले 48 घंटों में हमने दो बेहद सफल ऑपरेशन किए।
वहीं, जीओसी विक्टर फोर्स मेजर जनरल धनंजय जोशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि दक्षिण कश्मीर में दो बड़े अभियान चलाए गए। सीआरपीएफ, सेना और जेके पुलिस ने मिलकर केलर (शोपियां) और त्राल (पुलवामा) में इन अभियानों को अंजाम दिया। छह आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। यह सुरक्षाबलों के बीच एक बेहतर को-ऑर्डिनेशन के बाद ही संभव हो सका
मंगलवार को शोपियां में मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराया गया था। आईजीपी कश्मीर वीके बिरदी ने कहा कि तीनों आतंकियों को जिंदा पकड़ने का प्रयास किया गया था, लेकिन उन्होंने हथियार नहीं डाले। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि जैश कमांडर आसिफ अहमद शेख और उसके दो साथियों आमिर नजीर वानी व यावर अहमद बट के त्राल के नादिर में एक जगह छिपे होने की सूचना मिली थी। आतंकियों पर था पांच-पांच लाख का इनामइसके आधार पर पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर अभियान शुरू किया। आतंकियों ने म
कान के साथ सटे शेड में भी शरण लेने का प्रयास किया और एक आतंकी वहीं शेड में मारा गया।