उत्तरप्रदेश : कानपुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने है, जहां दारोगा और सिपाही की बदसलूकी से आहत होकर एक सब्जी विक्रेता ने मौत को गले लगा लिया. आरोप है कि दारोगा और सिपाही सब्जी विक्रेता से ना सिर्फ पैसे छीन लेते थे बल्कि उसके साथ गाली-गलौज भी करते थे. पुलिसवालों की हरकतों से परेशान होकर उसने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं सुसाइड करने से पहले सब्जी विक्रेता ने अपना दर्द बयां किया है. उसने दारोगा पर बार-बार पैसे छीनने और गाली-गलौज कर बेइज्जत करने का आरोप लगाया है सोमवार की आधी रात उसने सुसाइड कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक के परिजनों के साथ-साथ इलाके के लोगों में आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ जबरदस्त रोष है. वहीं, मामले में कानपुर पुलिस ने मीडिया सेल पर अपना प्रेसनोट जारी करके जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है सुशील कुमार की सब्जी मंडी में अपनी दुकान थी. वह सब्जी बेचने का काम करता था. सुशील ने सोमवार को आधी रात के बाद अपने कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. मौत से पहले सुशील ने एक वीडियो बनाया जिसमें उसने अपना दर्द बयां किया है. उसका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मृतक ने वीडियो में आरोप लगाया की मंडी पुलिस चौकी के इंचार्ज सत्येंद्र यादव अक्सर उसके गाली-गलौज करते हैं. परेशान करते हैं. जब देखो तब उसके पैसे छीन लेते हैं. जबरन सब्जी तक ले लेते हैं. कुछ दिन पहले ही 5000 रुपये छीने थे. हर समय बेइज्जत करते रहते हैं. उनके साथ सिपाही अजय यादव भी रहता है. सुशील ने अपने वीडियो में कहा- इन सबसे परेशान होकर मैं सुसाइड कर रहा हूं. सुशील ने दरोगा की शिकायत सचेंडी थाने में की थी, लेकिन आरोपी दारोगा पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. फिलहाल, मृतक के भाई ने चौकी इंचार्ज सत्येंद्र और सिपाही अजय के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जिसपर पुलिस अधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कही है.