‘श्रेयस ने मैच छीन लिया’, हार्दिक पंड्या का छलका दर्द, हार के लिए किसे ठहराया जिम्मेदार?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के क्वालिफायर-2 मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 5 विकेट से हरा दिया. 1 जून को (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में पंजाब को जीत के लिए 204 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 6 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स ने फाइनल में एंट्री ले ली, जहां उसका मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा. वहीं मुंबई इंडियंस का छठी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया. फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

क्वालिफायर-2 मुकाबले में हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या का दर्द छलक पड़ा. हार्दिक पंड्या ने पंजाब किंग्स की जीत का क्रेडिट श्रेयस अय्यर को दिया, जिन्होंने नाबाद 87 रन बनाकर मैच मुंबई की पहुंच से पूरी तरह दूर कर दिया. हार्दिक पंड्या ने टीम की हार के लिए गेंदबाजों को ही जिम्मेदार ठहराया. हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद कहा, ‘श्रेयस अय्यर ने वाकई शानदार बल्लेबाजी की, उन्होंने चांस लिए. उनके कुछ शॉट्स तो वाकई बेहतरीन थे. उनकी बल्लेबाजी यूनिट को पूरा श्रेय जाता है. उन्होंने सच में बेहतरीन बल्लेबाजी की. मुझे लगता है कि यह औसत स्कोर था, लेकिन हमें गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन की जरूरत थी, खासकर ऐसे बड़े मैच में.’

हार्दिक पंड्या कहते हैं, ‘हम अपनी योजनाओं को उस तरह अंजाम नहीं दे पाए, जैसा हम चाहते थे. यह पिच की बात नहीं थी. यह बात थी कि सही लेंथ पर गेंदबाजी की जाए और सही मौके पर सही गेंदबाज को लाया जाए. अगर हम इसमें बेहतर होते, तो शायद नतीजा कुछ और होता. पीछे मुड़कर देखें तो चीजें अलग हो सकती थीं. हमें हमेशा भरोसा होता है कि अगर 18 गेंद भी बची हों, तो जस्सी (बुमराह) कुछ खास कर सकते हैं. इस मैच में बस वैसा नहीं हो पाया.’

विजेता टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘मुझे ऐसे बड़े मौके पसंद हैं. मैं हमेशा खुद से और टीम में अपने साथियों से कहता हूं कि जितना बड़ा मौका होगा, आप उतने ही शांत रहेंगे, आपको बड़े नतीजे मिलेंगे. आज एक सही उदाहरण था. मैं वहां पसीना बहाने के बजाय अपनी सांसों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा था.’

श्रेयस अय्यर ने बताया, ‘जैसा कि मैंने मुकाबले से ठीक पहले जिक्र किया था कि सभी खिलाड़ियों को पहली गेंद से ही इंटेंट दिखाने की जरूरत है. दूसरे छोर से बल्लेबाज काफी अच्छी बैटिंग कर रहे थे. मुझे पता है कि मैं जितना अधिक समय मैदान पर बिताता हूं, मैं उतना ही बेहतर होता जाता हूं. पहले मैच से ही इंटेंट और सकारात्मकता जरूरी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *