श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के होंगे कप्तान, फ्रेंचाइजी के CEO का ऐलान

खेल

श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान होंगे और पिछले सीजन में टीम को लीड करने वाले नीतीश राणा वाइस कैप्टन होंगे। KKR के CEO वैंकी मैसूर ने अय्यर की वापसी का ऐलान किया है। उन्होंने नीतीश को उपकप्तान बनाया। यहां श्रेयस अय्यर ने कहा- ‘पिछले सीजन ने हमारे सामने कई चुनौतियां आई हैं, जिसमें चोट के कारण मेरी गैरमौजूदगी भी शामिल थी। नीतीश ने न केवल मेरी जगह लेने के लिए अपने सराहनीय नेतृत्व से शानदार काम किया है। नीतीश को वाइस कैप्टन बनाए जाने से टीम की लीडरशिप मजबूत होगी।’