‘श्रीमद रामायण’… सोनी टीवी पर नए साल के पहले दिन ही श्रीराम और माता सीता देंगे दर्शन…

मनोरंजन

‘रामायण’ का नया रूपांतरण सोनी टीवी पर देखने को मिलने वाला है, वो भी साल के पहले ही दिन से। साल पहले ही दिन भगवान राम और माता सीता खुद आपके घर टीवी के जरिए दर्शन देने आ रहे हैं। भगवान राम की कथा को उसके सबसे सच्चे और शुद्ध रूप में जीवंत करते हुए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन दर्शकों के लिए ‘श्रीमद रामायण’ प्रस्तुत कर रहा है। इसका प्रीमियर 1 जनवरी, 2024 को होगा और यह हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित होगा।

यह पौराणिक गाथा भारतीय परिवारों को एक प्राचीन आध्यात्मिक युग में ले जाने का वादा करती है, जो संपूर्ण मूल्यों और जीवन की सीख पर प्रकाश डालती है, जो आज भी प्रासंगिक हैं। चैनल ने महान भारतीय महाकाव्य का एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें दर्शकों को मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्री राम की खूबसूरती से परिचित कराया गया है और टेलीविजन अभिनेता सुजय रेऊ भगवान राम की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं।