बॉलीवुड और साउथ एक्टर कमल हसन की बेटी श्रुति हसन लंबे समय से बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका को डेट कर रही हैं। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। लेकिन अब गॉसिप चल रही है कि श्रुति हसन ने चुपचाप शांतनु हजारिका से शादी कर ली है। श्रुति हसन की सीक्रेट शादी का खुलासा उनके ही एक दोस्त ने किया है। उनके दोस्त ने कुछ ऐसा बोल दिया है कि श्रुति और शांतनु के रिश्ते पर शादी की मोहर लग गई है।
साउथ की टॉप एंड हॉट एक्ट्रेस श्रुति हसन अक्सर ही अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती है। वहीं अब बॉलीवुड किड्स के दोस्त ओरहान अवात्रामणि (ओरी) ने उनका ये सीक्रेट रिवील कर दिया है। ओरी ने श्रुति के बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका को उनका हसबैंड बताया है। ओरी ने यह भी बताया कि वो श्रुति के हसबैंड के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।
ओरी ने रेडिट पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन रखा था। इस सेशन में लोगों ने उनसे कई सवाल पूछे। एक फैन ने ओरी से पूछा कि क्या कभी किसी सेलिब्रिटी ने उनके साथ फोटो पोज देने में एटीट्यूड दिखाते हुए इंकार किया है? ओरी ने बिना देर लगाए श्रुति हसन का नाम ले लिया। ओरी ने जवाब देते हुए कहा- ‘श्रुति हासन ने रूड बिहेव किया था लेकिन पोज देने के लिए नहीं, क्योंकि मैंने उससे कभी फोटो के लिए नहीं पूछा। बल्कि एक कार्यक्रम में वह मेरे साथ बहुत ही रूड बिहेव कर रही थी, जैसे वो और मैं एक दूसरे को जानते नहीं हैं।’
ओरी ने आगे बताया कि श्रुति के साथ उनके हसबैंड शांतनु हजारिका भी थे। उनके हसबैंड के साथ मेरी अच्छी बनती है। ओरी ने आगे लिखा, ‘मुझे बहुत बुरा लगा। लेकिन लग रहा था कि थोड़ी मिसअंडरस्टैंडिंग हो गई थी। क्योंकि मैंने श्रुति के हस्बैंड के साथ अच्छा बिहेव किया था। यह चीजें वक्त के साथ ठीक हो जाएंगी। लेकिन मैंने ऐसी उड़ती-उड़ती खबरें सुनी थीं कि उसने मुझे चपरासी या स्पॉट बॉय जैसा कुछ कहा था।’
श्रुति हसन के फैंस हुए शॉक्ड
ओरी ने जैसे ही फैन से श्रुति का हसबैंड कहा, तुरंत ही गॉसिप्स शुरू हो गई कि श्रुति ने गुपचुप शादी कर ली है। ओरी के मुंह से श्रुति की शादी की बात सुनकर उनके फैंस शॉक्ड हो गए। फिलहाल अभी इस शादी पर बॉलीवुड ने कोई मुहर नहीं लगाई है। श्रुति हसन और शांतनु हजारिका की ओर से भी कोई ऐसा रिएक्शन नहीं आया है।