शुभमन गिल की बहन के छलके आंसू, कोच नेहरा के बेटे भी रोने लगे…

मुंबई इंडियंस (MI) ने कल शुक्रवार (30 मई) को गुजरात टाइटन्स (GT) को एल‍िमिनेटर मुकाबले में 20 रनों से हराया. इस जीत से साथ ही मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-2 में जगह बना ली है दूसरी ओर गुजरात टाइटन्स का सफर समाप्त हो गया. अब मुंबई इंडियंस 1 जून को अहमदाबाद में पंजाब किंग्स से क्वालिफायर-2 खेलेगी. हार के बाद गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य इमोशनल नजर आए.वहीं गुजरात टाइटन्स के हेड कोच आशीष नेहरा के बेटे आरुष को स्टैंड में रोते हुए देखा गया. शुभमन गिल की बहन शहनील भी अपने आंसुओं को रोक नहीं पाईं. स्टैंड में उनके बगल में बैठे लोगों ने उन्हें सांत्वना दी.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने बल्ले से निराश किया. शुभमन 1 रन बनाकर बोल्ट की गेंद पर LBW आउट हो गए.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *