रायपुर के चौक-चौराहों पर SI कैंडिडेट्स ने भीख मांगी, कहा- 6 साल से कर रहे रिजल्ट का इंतजार

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर एक अनोखा तरीका अपनाया है। शुक्रवार को रायपुर के चौक-चौराहों पर अभ्यर्थी भीख मांगते दिखे, जिसके साथ उन्होंने रिजल्ट की मांग की है। यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि अभ्यर्थी कई सालों से परीक्षा के रिजल्ट की मांग कर रहे हैं और अब उन्होंने इस अनोखे तरीके से अपनी मांग को प्रकट किया है। एसआई भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी भारती ने बताया कि इंटरव्यू के एक साल बाद भी परिणाम जारी नहीं हुआ है, जिसके कारण उन पर सामाजिक और परिवारिक दबाव बढ़ रहा है। उनके माता-पिता ने सिलाई का काम करके उन्हें पढ़ाया है और उनकी शादी हो चुकी है। लेकिन रिजल्ट के इंतजार में उन्होंने फैमिली प्लानिंग नहीं की है। वे चाहते हैं कि जल्द से जल्द परिणाम जारी हो और वे नौकरी ज्वाइन कर सकें।

बुधवार को उम्मीदवारों की गृहमंत्री से उनके बंगले पर भेंट हुई थी। गृहमंत्री विजय शर्मा ने उन्हें 10-15 दिनों के भीतर परिणाम जारी करने का आश्वासन दिया है, लेकिन उम्मीदवार इसे लेकर संतुष्ट नहीं हैं। गृहमंत्री ने एसआई भर्ती परीक्षा के उम्मीदवारों को बताया कि परिणाम 10-15 दिनों के भीतर जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोर्ट के निर्णय के बाद 370 पदों की भर्ती के लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और इंटरव्यू भी ले लिया गया है। अब लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा के परिणामों को मर्ज करके एक रिजल्ट तैयार किया जाना है।