इंदौर की नाइट लाइफ के साइड इफेक्ट्स, चार युवतियों ने लड़की को जमीन पर लेटा-लेटाकर पीटा…विडियो वायरल

राष्ट्रीय

इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर में नाइट कल्चर शुरू अभी चंद दिन ही हुई हैं और उसके साइड इफेक्ट दिखने लगे हैं। देर रात को एक हाईप्रोफाइल युवती के अपहरण का वीडियो वायरल होने के बाद अब देर रात को चार युवतियों ने एक लड़की की सड़क पर पटक-पटककर बेरहमी से पिटाई कर दी। इसका भी वीडियो वायरल हो रहा है।

मध्यप्रदेश का इंदौर शहर पहला ऐसा शहर हैं जिसके कुछ हिस्सों को रातभर खोला जा रहा है। इसे नाइट लाइफ कहा जा रहा है। इस नाइट कल्चर में सबसे ज्यादा देर रात तक स्टूडेंट्स सड़कों पर निकल रहे हैं, उनकी आवाजाही बढ़ गई है। यहां तक कि लड़कियां भी देर रात तक नजर आने लगी हैं। इसका नतीजा यह रहा है कि लड़कियों के साथ विवाद, खुलेआम नशा, मारपीट जैसी घटनाएं होने लगी हैं।