इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर में नाइट कल्चर शुरू अभी चंद दिन ही हुई हैं और उसके साइड इफेक्ट दिखने लगे हैं। देर रात को एक हाईप्रोफाइल युवती के अपहरण का वीडियो वायरल होने के बाद अब देर रात को चार युवतियों ने एक लड़की की सड़क पर पटक-पटककर बेरहमी से पिटाई कर दी। इसका भी वीडियो वायरल हो रहा है।
मध्यप्रदेश के इंदौर में एक महिला को नशे में धुत चार लड़कियाँ बेरहमी से पीट रही हैं
भीड़ तमाशा देख रही है, वीडियो बना रही है जैसे टिकट लेकर आई हो
मुकदमा दर्ज हो गया है, पीटने वाली महिला विधवा है पास की दुकान में काम करती है pic.twitter.com/Tnk5lysGe3
— Nigar Parveen (@NigarNawab) November 7, 2022
मध्यप्रदेश का इंदौर शहर पहला ऐसा शहर हैं जिसके कुछ हिस्सों को रातभर खोला जा रहा है। इसे नाइट लाइफ कहा जा रहा है। इस नाइट कल्चर में सबसे ज्यादा देर रात तक स्टूडेंट्स सड़कों पर निकल रहे हैं, उनकी आवाजाही बढ़ गई है। यहां तक कि लड़कियां भी देर रात तक नजर आने लगी हैं। इसका नतीजा यह रहा है कि लड़कियों के साथ विवाद, खुलेआम नशा, मारपीट जैसी घटनाएं होने लगी हैं।