IMD Rainfall Alert, Karnataka Barish: देश के कई राज्यों में इन दिनों झमाझम बारिश परेशानी का सबब बनी हुई है. उत्तर से दक्षिण तक कई राज्यों में हो रही लगातार बारिश के चलते आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कर्नाटक के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल रही है. बेंगलुरु में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया है.
मूसलाधार बारिश की वजह से सिलिकॉन सिटी का हाल बेहाल है. बेंगलुरु में बीती रात से भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश से शहर में समंदर जैसी स्थिति है. सड़कों पर पानी भरा हुआ है. कोरमंगला सहित बेंगलुरु के कई हिस्सों में जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, भारी बारिश की वजह से सामान्य लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
Karnataka | Several parts of Bengaluru remain inundated due to severe waterlogging after heavy rainfall. Visuals from Eco space area on Marathahalli – Silk Board junction road pic.twitter.com/kfcsAVn7U7
— ANI (@ANI) September 5, 2022
बेंगलुरु में मराठाहल्ली-सिल्क बोर्ड जंक्शन रोड के पास जलभराव के कारण एक व्यक्ति उसमें फंस गया. उस व्यक्ति को स्थानीय सुरक्षा गार्डों द्वारा रेस्क्यू किया गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
बता दें कि जुलाई के महीने में कर्नाटक में बारिश के कारण भारी बाढ़ आई थी, जिसके बाद बचाव अभियान और राहत कार्य करना पड़ा था. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को भी केंद्र से वित्तीय सहायता लेनी पड़ी थी.
गौरतलब है कि कर्नाटक में एक जून से अब तक कुल 820 मिमी बारिश हुई है. बारिश के कारण राज्य के 27 जिले और 187 गांव प्रभावित हुए हैं. कर्नाटक सरकार के मुताबिक, राज्य में जून के महीने से बारिश की घटनाओं के कारण 7,647.13 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. सरकार के मुताबिक, राज्य में जून महीने से वर्षा जनित घटनाओं के कारण 7,647.13 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.