नासिक में सिंहस्थ कुंभ की तैयारियां तेज, शिर्डी एयरपोर्ट पर दो हेलीपैड और आठ पार्किंग स्थल के निर्माण

महाराष्ट्र : नासिक में जल्द ही सिंहस्थ कुंभ का आयोजन होने वाला है, जिसको लेकर तैयारियां तेज हो गई है। आगामी नासिक-त्र्यंबकेश्वर कुंभ मेले के मद्देनज़र, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिर्डी हवाई अड्डे पर दो हेलीपैड और आठ वाहन पार्किंग स्थल के निर्माण, साथ ही हवाई अड्डे के विस्तार एवं आधुनिकीकरण को महाराष्ट्र हवाई अड्डा प्राधिकरण की बैठक में मंजूरी दी। साथ ही, मुख्यमंत्री ने अमरावती एयरपोर्ट की रनवे विस्तार योजना प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमरावती में औद्योगिक क्षेत्र का तीव्र गति से विस्तार हो रहा है, इसलिए वहाँ की रनवे का विस्तार आवश्यक है। साथ ही, एयरपोर्ट से राजस्व अर्जित करने हेतु एक योजना भी तैयार की जाए। उन्होंने यह भी बताया कि शिर्डी हवाई अड्डे पर कार्गो टर्मिनल का कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है। चूंकि शिर्डी एयरपोर्ट, नासिक के निकट है, अतः कुंभ मेले के दौरान हवाई मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधाजनक रहेगा। संभावित भीड़ और नासिक एयरपोर्ट की सीमित क्षमता को ध्यान में रखते हुए शिर्डी एयरपोर्ट के विस्तार की योजना को मंजूरी दी गई है। इसमें 8 वाहन पार्किंग स्थल, 2 हेलीपैड और टर्मिनल का आधुनिकीकरण शामिल है। इसका लाभ कुंभ मेले के दौरान विमानों एवं हेलीकॉप्टर सेवाओ