गुरुग्राम के सेक्टर-47 में अपने फ्लैट में रेडियो जॉकी (RJ) सिमरन ने आत्महत्या कर ली. सिमरन पहले RJ थी, वहीं अब रील्स बनाती थी. घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है. फिलहाल सूचना पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने एफआईर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. सीमरन के इंस्टाग्राम पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. रील्स बनाने से पहले सिमरन एक रेडियो जॉकी (RJ) रह चुकी थीं. हालांकि, अभी वह फ्रीलांस काम करती थीं. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक सिमरन ने फांसी लगाकर जान दी. फिलहाल शव परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस के मुताबिक सिमरन मूल रूप से जम्मू की रहने वाली थीं. लेकिन गुरुग्राम में एक दोस्त के साथ रह रही थी. घटना के बारे में जानकारी पुलिस को दोस्त ने ही दी थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मामले में परिजनों के अलावा दोस्त से भी पूछताछ की जा रही है
ये 26 साल की इस सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर RJ सिमरन हैं. शानदार REEL बनाने के लिए मशहूर सिमरन के 700 K फॉलोअर्स थे. खुशमिजाज
सिमरन का शव आज गुरुग्राम में उनके किराए के फ्लैट में लटका मिला है. pic.twitter.com/litw5wTCSd— Ajay Kushwaha (Parody) (@ajaykushlive) December 27, 2024