इंडोनेशिया ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची सिंधु…

खेल

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने मंगलवार को जकार्ता में खेली जा रही इंडोनेशिया ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 1000 के पहले राउंड में इंडोनेशिया ग्रिगोरिया मारिस्का तुंजुंग को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
मेंस सिंगल में एचएस प्रणय भी अपना मुकाबला जीत कर अगले दौर में पहुंच गए हैं। वहीं त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय महिला युगल जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।

सिंधु की ग्रिगोरिया के खिलाफ पिछले तीन मैच में यह पहली जीत
पिछले दो टूर्नामेंट के पहले दौर से बाहर होने वाली सिंधु ने इंडोनेशिया की खिलाड़ी को 38 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे सेटों में 21-19 21-15 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु की ग्रिगोरिया के खिलाफ पिछले तीन मैच में यह पहली जीत है।

सिंधु के खिलाफ ग्रिगोरिया ने पहले गेम में अच्छी शुरुआत करते हुए 9-7 की बढ़त बनाई लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अपनी लंबाई का फायदा उठाते हुछ अच्छे अंक जुटाए और ग्रिगोरिया की लगातार तीन गलतियों से ब्रेक तक 11-10 की बढ़त बना ली और फिर गेम जीतने में सफल रही