करण जौहर के बिग बॉस ओटीटीमें नजर आए सिंगर-परफॉर्मर मिलिंद गाबा के लिए आखिरकार वो खुशी का दिन आ गया जिसका उन्हें लंबे वक्त से इंतजार था. एक्टर काफी समय से अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बेनिवाल संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में थे. अब कपल की इंगेजमेंट हो गई है और जल्द ही दोनों सात फेरे भी लेने जा रहे हैं. हाल ही में मिलिंद गाबा ने इंस्टाग्राम पर अपने इंगेजमेंट की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में कपल की क्यूट बॉन्डिंग नजर आ रही है.
सगाई के बाद अब करने जा रहे शादी
मिलिंद सोशल मीडिया में काफी पॉपुलर हैं. एक्टर अपने वर्क प्रोजेक्ट्स के साथ अपनी पर्सनल लाइफ से भी जुड़ी डिटेल्स फैंस संग सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी सगाई की कुछ खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं. इसमें वे अपनी मंगेतर प्रिया बेनिवाल संग नजर आ रहे हैं. दोनों एंगेजमेंट वाले दिन वेस्टर्न फॉर्मल्स में नजर आए. लेविश आउटफिट और तड़कते-भड़कते अंदाज में मिलिंद गाबा नजर आए. वहीं दूसरी तरफ प्रिया की बात करें तो वे सफेद चमकीले गाउन में खूबसूरत लग रही थीं.
एक फोटो में तो कपल रोमांटिक पोज देते भी नजर आ रहे हैं. तस्वीरें शेयर करने के साथ मिलिंद ने कैप्शन में लिखा- मिस्टर एंड मिसेज गाबा, हमेशा के लिए और उसके बाद भी, @priabeniwal. बता दें कि 16 अप्रैल को कपल शादी करने जा रहे हैं. दोनों को फैंस ढेर सारी शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. फोटोज को 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर लिया है. कई सारे सेलेब्स भी इसपर कमेंट कर रहे हैं. अशनूर कौर, जसलीन मथारू, किश्वर मर्चेंट और शेफाली बग्गा समेत कई सारे सेलेब्स ने कपल को बधाइयां दीं.
मिलिंद गाबा की तगड़ी है फैन फॉलोइंग
मिलिंद गाबा के वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. मिलिंद के इंस्टाग्राम पर 4.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. मतलब एक्टर की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. फैंस उनके काम को पसंद करते हैं. उनके गानों को जबरदस्त व्यूज भी मिलते हैं. दारू पार्टी, मैं तेरी हो गई, नाचूंगा ऐसे और नाम समेत कई सारे ऐसे सॉन्ग्स हैं जो फैंस के बीच खासे पॉपुलर हैं.