सिसोदिया को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश, AAP दफ्तर के आसपास लगी धारा 144

राष्ट्रीय

दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश, AAP दफ्तर के आसपास लगी धारा 144 सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. 9 घंटे की पूछताछ के बाद जांच एजेंसी ने उनको गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई का आरोप है कि मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले में आपराधिक साजिश रची और उन्होंने सबूतों को मिटाने की कोशिश की. सिसोदिया ने रविवार की रात सीबीआई हेडक्वार्टर में गुजारी. उन्हें सुबह राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. उधर, इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. मनीष बेकसूर हैं. उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति है. आम आदमी पार्टी ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. आप नेता और कार्यकर्ता दिल्ली में बीजेपी दफ्तर पर भी विरोध प्रदर्शन करेंगे.

केजरीवाल बोले- सीबीआई अफसर ही सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है. केजरीवाल ने दावा किया है कि मुझे बताया गया है कि सीबीआई के ज्यादातर अफसर सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ थे. क्योंकि सिसोदिया के खिलाफ सबूत नहीं हैं और ये अफसर उनकी इज्जत करते हैं. लेकिन राजनीतिक दबाव इतना ज्यादा था, कि उन्हें अपने राजनीतिक बॉस की बात माननी पड़ी.

प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए आप नेताओं को किया गया रिहा

संजय सिंह समेत 36 आप नेताओं को दिल्ली पुलिस ने रविवार को हिरासत में लिया था. दिल्ली पुलिस ने आज सभी नेताओं को रिहा कर दिया. ये नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध करते वक्त हिरासत में लिए गए थे.