झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की बहू और बीजेपी की नेता सीता सोरेन पर धनबाद में जानलेवा हमला किया गया. सीता सोरेन यहां कतरास में शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची थीं. हमले में वह बाल- बाल बचीं और समय रहते सुरक्षाकर्मी ने सूझबूझ से एक को गिरफ्तार भी कर लिया है हमले के आरोप में किसी और को नहीं बल्कि सीता के ही पूर्व पीए देवाशीष घोष को गिरफ्तार किया गया है. मालूम हुआ कि वह होटल में घात लगाए बैठा था. हमला कैसे किया गया और इसके पीछे की वजह के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. मामले की जांच की जा रही है
बीजेपी नेता और दिशोम गुरू शिबू सोरेन की बड़ी बहु सीता सोरेन पर जानलेवा की कोशिश । पूर्व पीए देवाशीष घोष ने की कोशिश। घटना धनबाद के सरायढेला थाना की है। जब वे एक शादी समारोह में शामिल होने गयी थीं। देवाशीष के फायरिंग करने से पहली ही सीता सोरेन के सुरक्षा गार्ड ने उसे पकड़ लिया pic.twitter.com/IBkqA7Yk1c
— mukesh kumar (@Mukesh_Ranchi) March 7, 2025