टीकमगढ़ में बारिश से ​​​​​​​बिगड़े हालात : दो घंटे में 5 इंच बारिश

राष्ट्रीय

टीकमगढ़ शहर में बुधवार शाम 2 घंटे हुई तेज बारिश में पूरा शहर जलमग्न हो गया। कलेक्टर, जेल अधीक्षक, होमगार्ड कमांडेंट के बंगलाें, गर्ल्स छात्रावास, जिला अस्पताल, कलेक्ट्रेट और जनपद कार्यालय में पानी भर गया था।

जलभराव की मुख्य रूप से दो वजह थी। पहली सिर्फ दो घंटे में पांच इंच बारिश होना और दूसरी शहर का बिगड़ा हुआ ड्रेनेज सिस्टम है। यहां के बड़े नालों पर अतिक्रमण है। शहर के नालों पर कई सालों से अवैध कब्जा किया जा रहा है। 15 साल पहले जो नाले आठ फीट चौड़े थे, अब महज 3 फीट चौड़े बचे हैं।

शहर में बड़े नालों पर लंबे समय से अतिक्रमण का खेल चल रहा है। इंद्रपुरी कॉलोनी में नाले के दोनों ओर मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया। सुभाष पुरम, ब्राह्मण कॉलोनी और भटनागर कॉलोनी में नाले के ऊपर ही मकान बनाए गए। सिविल लाइन रोड पर अजाक थाने के सामने नाले के ऊपर पक्का निर्माण कर बंद कर दिया गया।

कॉलोनियों में ड्रेनेज सिस्टम पर ध्यान नहीं

इसके अलावा शहर में जितनी भी नई कॉलोनियों का निर्माण हुआ, उनमें ड्रेनेज सिस्टम का कोई ध्यान नहीं रखा गया। ज्यादातर कॉलोनियों में तो नालियां ही नहीं बनी हैं। पानी की निकासी का कोई इंतजाम नहीं होने के कारण 2 घंटे की बारिश में पूरा शहर जलमग्न हो गया। सेल सागर तालाब के पास अवैध कॉलोनी बनाकर तालाब के चारों ओर लोगों ने मकान बना लिए। बुधवार शाम तेज बारिश के चलते कई घरों में घुटनों तक पानी भर गया।