छत्तीसगढ़ : महासमुंद जिले के बागबाहरा वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चीतल की खाल और तेंदुए की खाल के टुकड़ों के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पांच आरोपियों में से तीन आरोपी चुरकी और दो मरार कासीबाहरा के रहने वाले हैं। ये सभी आरोपी खाल को बेचने में लगे हुए थे। वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा है। उदंती वन्यजीव अभ्यारण्य के उपसंचालक को मुखबिर से सुचना मिली थी जिसके बाद उपसंचालक द्वारा टीम बनाकर भेजा गया और खरीददार बनकर ओंकारबंद में तस्करों से संपर्क किया और दस हजार रुपये में सौदा तय किया। इस बीच विभाग को सभी आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली। जानकारी अनुसार ओंकारबंद में आरोपियों ने जंगल में शिकार किया जिसके बाद चीतल के मांस को खाने और खाल को बेचने की योजना बनाई। इस पूरे घटना क्रम को आरोपियों ने कबूल किया है। इसके बाद वन विभाग द्वारा आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर उन्हें बागबाहरा न्यायालय में पेश किया है। जब्त किये गए सामग्री में चीतल की खाल और तेंदुए के सर की खाल बरामद की गई है।