वंदे भारत में मिलेगी स्लीपर की सुविधा, भारतीय रेल जल्द लॉन्च करने वाला है नए वर्जन

राष्ट्रीय

वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने वालों या सफर की इच्छा रखने वालों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस का स्लीपर संस्करण लॉन्च करने वाला है। इस मामले पर इंटीग्रल कोच फैक्ट्री के महाप्रबंधक बी जी माल्या का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘हम इस वित्तीय वर्ष के भीतर वंदे का स्लीपर संस्करण लॉन्च करेंगे। हम इसी वित्तीय वर्ष में वंदे मेट्रो भी लॉन्च करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हम गैर-वातानुकूलित यात्रियों के लिए इस ट्रेन को लॉन्च करेंगे, जिसे नॉन-एसी पुश-पुल ट्रेन कहा जाता है, जिसमें 22 कोच और एक लोकोमोटिव होगा। यह लॉन्चिंग 31 अक्टूबर से पहले होने जा रही है।’