मध्यप्रदेश : भोपाल में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मस्जिद हर-हर मोदी घर-घर मोदी के नारे गूंज रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि मस्जिद में मोदी समर्थित नारों का यह वीडियो अलीगंज हैदरी मस्जिद का है. बताया जा रहा है कि बोहरा समाज ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा के पोस्टर लहराए और बोहरा समाज ने एकजुट होकर अबकी बार 400 पार, मोदी है तो मुमकिन है जैसे नारे लगाए. भोपाल के जुमेरती स्थित अली गंज हैदरी मस्जिद में बोहरा समाज ने शुक्रवार को वहां से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा का स्वागत किया, आलोक शर्मा की मौजूदगी में मस्जिद परिसर में नारे लगे. बोहरा समाज के जौहर अली साहब , शेख मुर्तजा साहब, हुनेद सहित बड़ी संख्या में बोहरा समाज के धर्मावलंबी मौजूद रहे. भोपाल में तीसरे चरण में यानी की 7 मई को वोटिंग होगी.
भोपाल की अलीगंज हैदरी मस्जिद में गूंजे 'मोदी है तो मुमकिन है के नारे'. इस दौरान मस्जिद के अंदर लोगों ने पीएम मोदी के पोस्टर भी लहराए #PMModi | #Bhopal | #MadhyaPradesh | #LokSabhaElection2024 | #BJP pic.twitter.com/z5bCpAvKIQ
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) April 13, 2024