अमेरिका के साउथ एरिजोना में हवा में दो छोटे विमान आपस में टकराए 2 लोगों की मौत

अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में विमान हादसा हुआ है साउथ एरिजोना में दो छोटे विमान हवा में ही आपस में टकरा गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंची। मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) की टीमें जांच कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक यह हादसा टक्सन के मराना रीजनल एयरपोर्ट के पास हुआ है। फेडरल एयर सेफ्टी जांचकर्ताओं ने बताया कि टक्सन के बाहरी इलाके में माराना क्षेत्रीय एयरपोर्ट पर जब दोनों विमानों में टक्कर हुई तो उनमें दो-दो लोग सवार थे। हादसा उस समय हुआ जब एक विमान बिना किसी घटना के उतर गया, जबकि दूसरा विमान रनवे के पास जमीन से टकराया और उसमें आग लग गई। माराना पुलिस विभाग ने पुष्टि की कि मारे गए दो लोग एक विमान में सवार थे और कहा कि बचावकर्मियों को उन्हें मेडिकल इलाज देने का मौका नहीं मिला।

अमेरिका में 2025 में यह पांचवां विमान हादसा है। इससे पहले अलास्का, वाशिंगटन डीसी, फिलाडेल्फिया और टोरंटो में विमान हादसे हुए। इन हादसों में 70 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। सात दिन पहले एरिजोना में रनवे से फिसलकर एक विमान बिजनेस जेट से टकराया था। इससे पहले स्कॉट्सडेल में मोटले क्रू सिंगर विन्स नील के निजी जेट के दो पायलटों में से एक की मौत हो गई थी। ये विमान स्कॉट्सडेल में एक रनवे से फिसल कर एक बिजनेस जेट से टकरा गया और फट गया।