प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को प्रयागराज पहुंचे। महाकुंभ के दौरान उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। भगवा रंग के वस्त्र, हाथ और गले में रुद्राक्ष की मालाएं पहने उन्होंने सूर्य को अर्घ्य दिया और करीब 5 मिनट तक मंत्र जाप करते रहे। प्रधानमंत्री ने संगम नोज पर गंगा पूजन के दौरान मां गंगा को दूध अर्पित किया और साड़ी चढ़ाई। प्रधानमंत्री ने UP के CM योगी आदित्यनाथ के साथ नाव पर सवारी भी की। प्रधानमंत्री SPG के विशेष सुरक्षा घेरे में रहते हैं। उनके लिए VVIP प्रोटोकॉल फॉलो किया जाता है। यानी PM के आने-जाने के दौरान इलाके में आम लोगों की एंट्री बंद कर दी जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। प्रधानमंत्री के आने-जाने का पूरा रास्ता यमुना पार के इलाके में था। जबकि मेला नदी के दूसरी ओर लगा हुआ है। सभी 13 अखाड़ों के पड़ाव भी उसी तरफ हैं। लिहाजा स्नान और दर्शन के लिए सभी श्रद्धालु वहीं मौजूद हैं। चूंकि प्रधानमंत्री दूसरी तरफ से आए, इसलिए उनके प्रोटोकॉल के लिए आम लोगों पर पाबंदियां नहीं लगाई गईं।