गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में 30 किलो गांजे के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जब्त गांजे की कीमत 1 लाख 47 हजार 500 रुपए है। आरोपी की 80 हजार रुपए की बाइक और गांजा समेत पुलिस ने कुल 2 लाख 27 हजार 500 रुपए का सामान जब्त कर लिया है। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है।
गिरफ्तार अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर का नाम मोहम्मद रेहान (33 साल) है, जो लहरपुर कॉलेज के सामने जैतहरी जिला अनूपपुर का रहने वाला है। उसके खिलाफ धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। बता दें कि थाना प्रभारी पेंड्रा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिलासपुर की ओर से एक व्यक्ति मोटर साइकिल में अवैध रूप से गांजा का परिवहन कर मध्यप्रदेश की ओर जा रहा है। थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने ASP अर्चना झा और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगांवकर के निर्देशन में थाना प्रभारी पेंड्रा को तत्काल टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना पेंड्रा की टीम ने बसंतपुर तिराहे पर नाकेबंदी कर बिलासपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार को रोककर चेक किया, तो उसके पास से 3 बैग में कुल 30 किलो गांजा बरामद किया गया। इसके बाद आरोपी मोहम्मद रेहान के खिलाफ थाना पेंड्रा में धारा 20 B एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।