हरियाणा के पलवल में पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 6 देसी कट्टा व चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। वे यूपी से हरियाणा में सप्लाई देने आए थे। पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। उनसे अवैध हथियार तस्करी के धंधे में शामिल सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
सीआईए प्रभारी मोहम्मद इलियास के अनुसार, एएसआई कौशल कुमार अपने टीम के साथ पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर स्थित चांदहट चौक पर गश्त कर रहे थे। उसी दौरान सूचना मिली कि यूपी के टप्पल से 2 युवक बजाज डिस्कवर बाइक पर अवैध हथियार की जखीरा लेकर पलवल आ रहे हैं। उन्होंने रहीमपुर यमुना पुल के समीप नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार कुछ देर पार बाइक पर हामिदपुर की तरफ से 2 युवक आते दिखाई दिए। पुलिस नाकाबंदी को देख युवक बाइक को वापस मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने टीम ने दोनों को काबू कर लिया। उनकी पहचान यूपी के जिला अलीगढ़ स्थित बाजोता निवासी प्रवेश व निगुना सुगना निवासी विराट उर्फ विष्णु के रूप में हुई। दोनों की तलाशी लेने पर 6 देसी कट्टा व 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए।