हेलमेट के बीच गांजा छिपाकर कर रहे थे तस्करी, रायपुर पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार…

क्षेत्रीय

रायपुर : गांजा तस्करी करते उत्तर प्रदेश के दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों सहित तीन आरोतिपों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो क्विंटल 15 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। तस्कर बोरियों में कार्टून के अंदर दो हेलमेटों की बीच गांजा छिपाकर तस्करी कर रहे थे। आरोपित मोनिश कुरैशी निवासी थाना बिनौली जिला बागपथ उत्तरप्रदेश, साहिल खान निवासी बड़ौत थाना बड़ौत उत्तरप्रदेश और भोजराम साहू उर्फ भोलू निवासी अम्लेश्वर थाना अम्लेश्वर जिला दुर्ग को पकड़ा गया है। मुख्य आरोपित ओडिशा और उप्र के आरोपित की तलाश में टीम लगी हुई है।

मंगलवार को एएसपी क्राइम ने मामले का राजफाश करते हुए बताया कि सोमवार को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत तेलघानी नाक चौक की ओर से मालवाहक चारपहिया वाहन में सवार कुछ व्यक्ति वाहन में सामानों की बोरियों में गांजा छिपाकर शहर की ओर जा रहे हैं। जिस पर थाना गंज क्षेत्रांतर्गत फाफाडीह चौक पास गांजा तस्करों को पकड़ने हेतु नाकाबंदी पाइंट लगाया गया।

इसी दौरान मुखबीर द्वारा बताए वाहन नंबर के मालवाहक वाहन को आता देख फाफाडीह चौक के पास टीम के सदस्यों द्वारा वाहन को रोकवाया गया। वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम मोनिश कुरैशी, साहिल खान एवं भोजराम साहू होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा मालवाहक वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में बोरियों के अंदर कार्टून में हेलमेट रखा होना पाया गया। हेलमेटों को की जांच करने पर हेलमेटों में गांजा छिपाकर रखा होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा गांजा के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर मोनिश कुरैशी एवं साहिल खान द्वारा गांजा को कोरापुट ओडिशा से क्रय कर लाना और उत्तर प्रदेश परिवहन करना बताया गया।

दो हेलमेट के बीच में गांजा का पैकेट डाल कर उसे पैक किए थे। यहां से वे अलग-अलग माध्यम से ओडिशा पहले पुराने और नए सस्ते दाम वाले हेलमेट भेजते थे। जिसके बाद वहां से पेकिंग कर गांजा रायपुर पहुंचता था। यहां ये गांजा को किराए के रूम के छिपाकर रखते थे। इसके बाद मौका पाकर उप्र के लिए सप्लाई करते थे। एक साज से आरोपित यह काम कर रहे थे।