बिहार : पटना के लोक नायक जयप्रकाश नारायण हवाईअड्डे के रनवे पर एक सांप और कुछ नेवलों के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई है। इस वीडियो को देख हर कोई हैरान था। वीडियो में देखा जा रहा है कि, रनवे पर मौजूद कुछ नेवले अचानक एक सांप को घेर लेते हैं। इनमें से एक नेवला इस दौरान सांप के करीब जाता है और वो उसपर हमला बोल देता है। इसके बाद सांप और नेवले के बीच भीषण लड़ाई शुरू हो जाती है। बताया जा रहा है कि रनवे पर तीन नेवले मौजूद थे। वीडियो को देखने से पता चल रहा है कि यह सांप अचानक नेवलों के हमले से काफी आक्रोशित हो जाता है। वो बार-बार अपने फन उठाकर नेवले पर प्रहार करता है। हालांकि, नेवला भी पीछे हटने को तैयार नहीं है और वो भी सांप के सामने काफी देर तक लड़ता है। कुछ अन्य नेवले भी इस दौरान रनवे पर नजर आ रहे हैं। लेकिन पटना एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने यह लड़ाई अपने आंखों से देख भी ली। वहां मौजूद लोगों द्वारा बनाया गया 37 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है जिसमें एक नेवला सांप पर झपटा मारता है। सांप फुफकारते हुए नेवले को डंसने की कोशिश करता है और नेवला फिर सांप पर कूद जाता है।
सांप और नेवले की सीधी लड़ाई पटना एयरपोर्ट दिखी . कल रविवार को झाड़ियों से एयरपोर्ट परिसर में निकले नाग पर अचानक 3-3 नेवले ने हमला कर दिया तो नाग ने भी जबरदस्त मुकाबला किया . इस लड़ाई को देख रहे यात्री ने अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया. pic.twitter.com/PNqwGHzoJm
— Parmanand Singh (@Parmana69655349) August 12, 2024