किचन में सिलेंडर के पीछे बैठा था नाग, फुंकार सुनकर भागी महिला… 5 फीट लंबे नाग का रेस्क्यू

छत्तीसगढ़ : कोरबा जिले के सिंगापुर क्षेत्र के मंगलवार दोपहर एक घर के किचन में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सिलेंडर के पीछे एक फन फैलाए हुए नाग को बैठा देखा गया,आवाज सुनते ही घर की महिला (अर्चना कंवर)घबरा गई और कुछ देर के लिए हक्के-बक्के रह गई, फन वाला सांप देखकर यह समझते देर नहीं लगी कि यह बेहद जहरीला नाग है, महिला ने तुरंत पड़ोसियों को बुलाया, लेकिन किसी में भी इतने खतरनाक सांप को निकालने की हिम्मत नहीं हुई, इसके बाद वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम (नोवा नेचर) के जितेंद्र सारथी को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही जितेंद्र सारथी अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी सावधानी व कुशलता के साथ नाग का सुरक्षित रेस्क्यू किया,उन्होंने सांप को विशेष उपकरणों की मदद से पकड़कर थैले में सुरक्षित रखा, जिससे घर के सभी सदस्यों ने राहत की सांस ली, रेस्क्यू के बाद नाग को उसके प्राकृतिक आवास में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *