हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी और बारिश का दौर शुरू हो गया है. शिमला में सुबह से ही आसमान में बादल उमड़े हुए थे. वहीं, शिमला के रिज मैदान पर पहुंचे पर्यटक बर्फ के फाहे गिरते ही खुशी से झूम उठे. पर्यटक बर्फबारी में जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. शिमला पहुंचे पर्यटकों को इस बार व्हाइट क्रिसमस की उम्मीद है. क्रिसमस और न्यू ईयर पर भारी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचते हैं.
मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चम्बा और शिमला की ऊंची चोटियों पर बीती रात से बर्फबारी हो रही है. कुफरी- नारकण्डा में भी हल्का हिमपात हो रहा है. रोहतांग दर्रे पर भी बर्फबारी का सिलसिला जारी है. बर्फबारी के बाद पूरे प्रदेश में शीतलहर तेज हो गई है. मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के ताबो में न्यूनतम तापमान -11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, समदो में न्यूनतम तापमान -5.3 डिग्री सेल्सियस, कुकुमसेरी में -4.8 और कल्पा में -1.7 डिग्री और शिमला में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.