हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बीती रात सीजन की पहली बर्फबारी…

राष्ट्रीय

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बीती रात सीजन की पहली बर्फबारी हुई और इसके साथ ही पहाड़ बर्फ की चादर से ढकने शुरू हो गए. केवल पहाड़ ही नहीं बल्कि दिल्ली एनसीआर में भी बीते दिन से ठंड का असर बढ़ने लगा है. हिमाचल प्रदेश में रविवार से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. राजधानी शिमला में भी बीती रात बर्फबारी हुई है. शिमला में कई सालों बाद दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह में बर्फबारी देखने को मिली है. वहीं, बीती रात शिमला समेत कुफरी, नारकंडा और ऊपरी क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई है. कुफरी और नारकंडा में दो इंच के करीब बर्फ गिरी है इस बर्फबारी के बाद शिमला में कहीं पर कोई सड़क अवरुद्ध नहीं हुई है, लेकिन शिमला में बर्फबारी के बाद सुबह सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. जिससे गाड़ियां स्किड हो रही हैं. ऐसे में गाड़ियां रास्तों में फंसी हुई हैं. जिन्हें लोग धक्का लगाकर बाहर निकालते हुए नजर आए. राजधानी में सुबह से ही लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बर्फबारी होने से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है और ठंड में भी काफी इजाफा हुआ है