संभल कोल्ड स्टोरेज हादसे में अबतक 10 लोगों की मौत, 11 रेस्क्यू किए गए

राष्ट्रीय

संभलः उत्तर प्रदेश के संभल में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया. चंदौसी स्थित इस्लाम नगर रोड पर आलू से भरे कोल्ड स्टोरेज की छत अचानक गिर गई. मौके पर काम कर रहे लगभग 25 मजदूर दब गए. मौके पर जेसीबी के जरिए मलबा हटाने का प्रयास जारी है.

मलबे में दबने से अब तक दस मजदूरों की मौत हो गई और अभी तक 11 लोगों को बचा लिए गए हैं. हादसे पर सीएम योगी ने मुआवजे का ऐलान किया है. मृतकों के परिजनों को 2 लाख की आर्थिक मदद और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपए का ऐलान किया है. घायलों का निःशुल्क उपचार कराने के निर्देश दिया है. मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं.