संभलः उत्तर प्रदेश के संभल में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया. चंदौसी स्थित इस्लाम नगर रोड पर आलू से भरे कोल्ड स्टोरेज की छत अचानक गिर गई. मौके पर काम कर रहे लगभग 25 मजदूर दब गए. मौके पर जेसीबी के जरिए मलबा हटाने का प्रयास जारी है.
संभल में आलू से भरे कोल्ड स्टोरेज के अचानक ढह जाने से तमाम लोग दबे और फंसे हैं
प्रशासन जल्द से जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए और घायलों को उचित उपचार और हताहतों के परिजनों को समुचित मुआवजा दे
संज्ञान में आया है कि प्रशासनिक ढिलाई के कारण उचित तरीके से रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चल रहा👇 pic.twitter.com/IX2RJ8CJOK
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) March 16, 2023
मलबे में दबने से अब तक दस मजदूरों की मौत हो गई और अभी तक 11 लोगों को बचा लिए गए हैं. हादसे पर सीएम योगी ने मुआवजे का ऐलान किया है. मृतकों के परिजनों को 2 लाख की आर्थिक मदद और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपए का ऐलान किया है. घायलों का निःशुल्क उपचार कराने के निर्देश दिया है. मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं.
जनपद सम्भल के चंदौसी स्थित कोल्ड स्टोर दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 17, 2023