भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत सेफ्टी आर्टिस्ट ग्रुप को, समाजसेवी एवं बी एस पी कर्मी संतोष कुमार पाराशर ने मतदान संकल्प की शपथ दिलाई

क्षेत्रीय

भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत सेफ्टी आर्टिस्ट ग्रुप को आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए वरिष्ठ समाजसेवी एवं बी एस पी कर्मी संतोष कुमार पाराशर ने मतदान संकल्प की शपथ दिलाई गई। इस दौरान उपस्थित श्रमिक नेता प्रशांत क्षीरसागर ने भी लोगों से मतदान करने की अपील की। विदित हो सेफ्टी आर्टिस्ट ग्रुप भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कर्मचारियों का समूह है जो लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करता है ताकि संयंत्र में दुर्घटना ना हो। इस दौरान श्री पी.के.कौशिक, श्री मनोज शर्मा, श्री हरीश मंडावी, श्री हरीश देवांगन, श्री उमाकांत ठाकुर, श्री प्रभुचरण जैना, श्री गंगाराजू,श्री चेतन खोबरागड़े, श्री हेमलाल नायक, प्रशांत क्षीरसागर, संतोष कुमार पाराशर तथा बड़ी संख्या में कलाकार उपस्थित थे।