CG NEWS : गरियाबंद में मतदान ड्यूटी में लगा जवान शहीद, नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आया

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आई है। गरियाबंद के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बड़े गोबरा के जंगलों में नक्सलियों ने आइईडी विस्फोट किया है। गरियाबंद में नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में ITBP का एक जवान शहीद हुआ। वहीं बड़े गोबरा के मतदान दल सुरक्षित है।

आईईडी ब्लास्ट के बाद आईटीबीपी जवानों ने रूट बदला। पोलिंग पार्टी को धमतरी के तुमड़ी बहार के रास्ते सुरक्षित निकाल लिया गया है। घटना में एक जवान घायल होने की भी खबर भी सामने आई है।

छत्तीसगढ़ के 70 सीटों में मतदान का समय समाप्त हो गया है। वहीं, गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के नौ बूथों पर तीन बजे ही मतदान का समय समाप्त हो गया, यहां 91 प्रतिशत वोटिंग हुई है। शुक्रवार को दूसरे और अंतिम चरण के जरिए शेष 70 सीटों पर वोटिंग कराई गई। और शाम 5 बजे 67.34% वोटिंग हुई। 958 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है। रायपुर शहर पश्चिम सीट पर सबसे अधिक 26 उम्मीदवार हैं, जबकि डौंडीलोहारा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम चार उम्मीदवार मैदान में हैं।