चाईबासा में IED ब्लास्ट में 3 जवान घायल, रांची के अस्पताल में चल रहा इलाज

राष्ट्रीय

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा के जंगल में नक्सलियों की ओर से लगाया गया IED ब्लास्ट कर गया है। इस IED ब्लास्ट में बटालियन 197 के सहायक कमांडेंट जी जे साईं, हवलदार सह रेडियो ऑपरेटर वीटी राव के अलावा कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रांची भेजा जा रहा है. दरअसल नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान नक्सालियों द्वारा लगाया पहले से लगाया गया आईडी अचानक ब्लास्ट हो गया. जिसकी चपेट में आने से तीन सीआरपीएफ जवान जख्मी हो गये.

पश्चिमी सिंहभूम में बीते कुछ दिनों से लगातार नक्सालियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाएं जा रहे हैं. इस दौरान मंगलवार को जिला पुलिस और सीआरपीएफ-60 बटालियन के जवानों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली थी. टोंटो थाना क्षेत्र के वनग्राम हुसिपी के पास जंगली व पहाड़ी क्षेत्र में नक्सल डंप में विस्फोटक हथियार बरामद किए गए थे.