CG NEWS : बीजापुर में जवानों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया, शव समेत हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ : बीजापुर जिले में जवानों ने आज शुक्रवार को मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को मार गिराया है। जंगल से शव और हथियार बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि जवानों ने जंगल में नक्सलियों को घेर रखा है। दोनों तरफ से रुक-रुककर फायरिंग जारी है। बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च आपरेशन शुरू किया। सुबह से ही रुक-रुक कर मुठभेड़ दोपहर तक जारी रही।
बीजापुर के एसपी ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके से 303 राइफल समेत बड़ी संख्या में विस्फोटक बरामद किए गए हैं। एनकाउंटर स्पॉट पर सर्च आपरेशन भी जारी है। पुलिस ने आपरेशन खत्म होने के बाद डिटेल में जानकारी देने की बात कही है।