देश के अलग-अलग हिस्सों से मॉनसून की बारिश से मची तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. मैदानों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक भारी बारिश के चलते तबाही मची हुई है. पहाड़ों से लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड की खबरें सामने आ रही हैं तो वहीं, मैदानी इलाकों से बाढ़ की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद देश की राजधानी नई दिल्ली में यमुना नदी का पानी एक बार फिर खतरे के निशान के ऊपर है. वहीं, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में कल (रविवार) बादल फटने से बड़ी तबाही देखने को मिली.
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बादल फटने की घटना दर्ज की गई. बादल फटने के बाद सड़कों पर सैलाब का मंजर नजर आया. कई इलाके इससे बुरी तरह प्रभावित हुए. बादल फटने के बाद नदी-नाले उफान पर नजर आए. वहीं, पानी के तेज बहाव में गाड़ियां भी बहती नजर आईं.
भारी बारिश से गुजरात का बुरा हाल
गुजरात में भी बारिश से बुरा हाल है. गुजरात के कई शहरों में इस वक्त सड़क दरियां बनी हुई हैं, मगर जूनागढ़ के हालात बहुत ज्यादा बिगड़े हुए हैं. जूनागढ़ में लहरों ने ऐसा प्रहार किया है कि बड़ी-बड़ी कारें खिलौने की तरह बह गईं, कई जगह घरों में पांच फीट तक पानी भर गया तो कई जगह मवेशी पानी की धारा में बह गए. बता दें, मौसम विभाग ने आज, 24 जुलाई को भी जूनागढ़ में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
गुजरात के नवसारी में भी मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़े हुए हैं. बता दें, मौसम विभाग ने गुजरात के कई शहरों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. द्वारका राजकोट भावनगर और वलसाड में आज भारी बारिश हो सकती है. गुजरात में 10 स्टेट हाइवे बंद हैं, 300 ग्रामीण सड़कें भी बंद हैं. बिजली बहाली की कोशिश हो रही है. कल (रविवार) भावनगर, राजकोट, जामनगर, बोटाद, सूरत और भरूच में 50 से 117 मिलीमीटर बारिश हुई. अहमदाबाद में सिर्फ कुछ घंटे में 125 मिलीमीटर बारिश हो गई.
दिल्ली-एनसीआर का हाल
दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है. इसी को देखते हुए प्रशासन ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है. वहीं, यमुना की वजह से नोएडा में भी बाढ़ का अलर्ट है. वहीं, हिंडन नदी के रौद्र रूप को देखते हुए हिंडन के किनारे से 200 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. यमुना नदी को उफान पर देखते हुए ओल्ड ब्रिज को बंद कर दिया गया है. वहीं, ट्रेन की आवाजाही को भी डायवर्ट किया गया है.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. गंगा के रौद्र रूप को देखते हुए वाराणसी में भी लोग डरे हुए हैं. कल शाम 5 बजे के बाद पानी बढ़ने की वजह से गंगा में नावों की सैर रोकनी पड़ी. गंगा आरती के स्थान को भी बदलना पड़ा ताकि आस-पास जुटी भीड़ की वजह से किसी तरह का कोई खतरा ना हो.
नोएडा में हिंडन नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. हिंडन बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद नोएडा में नदी के तटीय क्षेत्र में बसे इलाको में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिस वजह से लोगों को अपना घर खाली करके प्रशासन की तरफ से बनाए गए शेल्टर में जाकर रहना पड़ रहा है. वहीं, गाजियाबाद में भी बाढ़ से 3 हजार लोग हुए प्रभावित हुए हैं. प्रशासन के साथ पुलिस फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुटी हुई है.
महाराष्ट्र में भी हाल-बेहाल
रविवार रात साढ़े 10 बजे के करीब पुणे- मुंबई एक्सप्रेस वे पर अदोशी टनल के पास लैंडस्लाइड हुआ. लैंडस्लाइड के बाद पुणे से मुंबई की तरफ जाने वाली सभी तीन लेनों को बंद कर दिया गया था. इस एक्सप्रेस पर बड़ी संख्या में गाड़ियां गुजरती रहती हैं, लेकिन राहत की बात ये है कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. बता दें, करीब 6 घंटे हाईवे बंद रहने के बाद सुबह चार बजे के करीब मलबा हटाने का काम पूरा हो पाया.
टिहरी में बह गया पुल
उत्तराखंड के टिहरी जिले के धनोल्टी में हो रही भारी बारिश के चलते सीतापुर के पास बना अस्थाई पुल बहने से 100 से अधिक लोग फंस गए थे. खबर मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंचीं. यहां फंसे लोगों को रस्सियों के सहारे बचाया गया.