मध्यप्रदेश : बैतूल में एक पिता ने अपने 12 दिन के नवजात बच्चे की गला दबा कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि पहले से उसके दो बेटे थे, अब वह बेटी चाहता था, पर पत्नी ने बेटे को जन्म दिया, जिसे शराब के नशे में गला दबाकर मार दिया .
बैतूल कोतवाली थाना इलाके के गांव बज्जरवाड़ा में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. रविवार की शाम को अनिल उइके नाम के पिता ने अपने 12 दिन पहले जन्मे नवजात पुत्र की गला दबाकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
घटना को लेकर कोतवाली टीआई का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि 12 दिन के नवजात बच्चे की उसके पिता ने हत्या कर दी है. मृतक बच्चे की मां रुचिका उइके ने पुलिस को बताया कि शराब के नशे में उसके पति अनिल उइके ने उसके साथ भी मारपीट की और उससे बच्चा छीन लिया. रुचिका डर के कारण भाग गई थी
रुचिका वापस आई तो झोपड़े के अंदर बच्चे का शव पड़ा था और उसके गले पर गला दबाने के निशान थे. पुलिस ने आरोपी पति अनिल उइके के खिलाफ हत्या की धारा 302 का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी अनिल उइके ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया और बताया कि उसके पहले से दो बेटे थे, वह तीसरी पुत्री चाह रहा था, लेकिन तीसरा भी पुत्र हो गया इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी. वह अपनी पत्नी से ऑपरेशन करवाने के लिए बोल रहा था लेकिन इस बीच वह गर्भवती हो गई तो यह सोचा था कि तीसरी पुत्री हो जाए, लेकिन पुत्र पैदा हो गया जिसके कारण नवजात को गला दबाकर मार दिया. नशे के कारण हत्या हो गई