छत्तीसगढ़ के बीजापुर नक्सल ब्लास्ट में शहीद दंतेवाड़ा के जवान सुदर्शन वेट्टी का कल मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। उससे पहले चिता पर सुदर्शन के 2 महीने के बेटे अयान को लाया गया। जिसने पिता को अंतिम विदाई दी। वो ठीक से पापा की गोद में खेल भी न सका था सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि शहीद सुदर्शन जी की शहादत को छत्तीसगढ़ कभी नहीं भूलेगा. 2 माह के एक मासूम और अबोध बेटे द्वारा अपने शहीद पिता को अंतिम विदाई देने का यह मार्मिक दृश्य हर दिल को झकझोर देने वाला है. सुदर्शन जी जैसे वीर हमारे छत्तीसगढ़ की शान हैं. उनके और अन्य शहीदों के बलिदान ने नक्सल उन्मूलन के हमारे संकल्प को और मजबूत किया है. नक्सली कान खोलकर सुन लें, हमारे वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. हमारी सरकार नक्सलवाद के इस नासूर को तय समय-सीमा में समूल खत्म करने के लिए संकल्पबद्ध है
दिल को चीर देने वाला दृश्य… दो महीने का मासूम अपने पिता की चिता को मुखाग्नि देता हुआ. 💔
बीजापुर में हुए नक्सली हमलें में शहीद जवान, सुदर्शन वेट्टी के गांव गुमलनार में हर आंखें नम है. pic.twitter.com/zxR0zC626U
— Ankit Kumar Avasthi (@kaankit) January 7, 2025
दंतेवाड़ा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं वन मंत्री केदार कश्यव ने शहीद जवान बामन सोढ़ी के पार्थिव शरीर को कंधा देकर उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किया. साथ ही अन्य शहीद जवानों एवं वाहन चालक के पार्थिव शव को उनके गृह ग्राम रवाना किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बीजापुर के कुटरू क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किया गया कायराना हमला न केवल हमारे जवानों पर, बल्कि लोकतंत्र और शांति के मूल्यों पर प्रहार है. जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. नक्सलियों के खात्मे के लिए अभियान निरंतर जारी रहेंगे.