बिहार में मानसून की बरसात के बाद बिहार की नदियां उफान पर है। नदियों के जलस्तर में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। लेकिन नदियों में गाद होने की वजह से नदियों में उफान देखा जा रहा है। कहीं कटाव हो रहा है तो कहीं नदिया अपना किनारा छोड़ रही हैं। रोहतास जिले के डेहरी में इंद्रपुरी के कटार बालू घाट में अचानक जल स्तर बढ़ने से सोन नदी में 28 ट्रक फंस गए। सोन नदी में फंसे ट्रकों को निकालने की कवायद शुरू की गई। मगर इस कवायद ने नदी के सैलाब और वेग के आगे घुटने टेक दिए।
सोन नदी में बालू खनन के लिए गए ट्रकों के फंसने की सूचना शुक्रवार को प्रशासन को मिली। जिसके बाद प्रशासन ने सोन नदी में फंसे ट्रकों को निकालने की कोशिश की। इंद्रपुरी के सोन बराज के तीन फाटक को बंद किया गया। ताकि सोन नदी में पानी का बहाव को कम किया जा सके। डेहरी की अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचीं। बचाव का कार्य शुरू किए गए। दस से अधिक जेसीबी मशीन लगाए गए। बताया गया है कि बालू से सोन नदी में नया रास्ता बनाया जा रहा है, ताकि नदी के बीच में फंसे बालू के ट्रकों को निकाला जा सके।
अत्यधिक बारिश के कारण सोन नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। परिणाम यह हुआ कि बालू घाट से बालू निकालने के लिए सोन नदी के पेटी घुसे थे। जिन्हें प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी रेस्क्यू नहीं किया जा सका। सर्किल ऑफिसर अनामिका कुमारी ने बताया कि इस ऑपरेशन में ट्रकों को बाहर नहीं निकाला जा सका वही ट्रकों पर सवार ड्राइवर और खलासी को सुरक्षित निकाल पाने में सफलता मिल गई है।