फिल्म सिकंदर का बम बम भोले शंभू गाना रिलीज, सलमान ने दिखाए जबरदस्त डांस मूव्स

मनोरंजन

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का मच अवेटेड होली ट्रैक बम बम भोले आखिरकार रिलीज हो गया है। 1 मिनट 50 सेकंड के इस सॉन्ग में सलमान के जबरदस्त डांस मूव्स देखने को मिल रहे हैं जो इसे और भी शानदार बना रहा है। बम बम भोले गाना जैसे ही शुरू होता है तभी सलमान अपने स्वैग के साथ एंट्री लेकर हर मूव में छा जाते हैं। इतना ही नहीं गुलाल के झरते रंगों के बीच सलमान और रश्मिका का डांस और जबरदस्त केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है। सलमान खान के डांस की बात करें तो उन्होंने बहुत ही सिंपल तरीके से जबरदस्त मूव्स किए हैं, जबकि रश्मिका मंदाना भी उनके साथ बेहतरीन तरीके से स्टेप्स को मैच कर रही हैं। होली के जश्न के हिसाब से शुरुआत में इस गाने के लिरिक्स थोड़े धीमे जरूर लगते हैं, लेकिन जैसे ही बम बम भोले शंभू की लाइन आती है, यह कमी पूरी तरह से दूर हो जाती है। होली पर फिल्माया गया यह गाना भले ही काफी धूम मचा रहा है पूरे गाने में कहीं भी सलमान खान और रश्मिका मंदाना होली के रंगों में रंगे हुए नजर नहीं आते।