राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए तीनों प्रत्याशियों को निर्वाचित घोषित किया गया। मंगलवार को यहां विधान सभा में राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं राज्यसभा के निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार चुन्नी लाल गरासिया व मदन राठौर और इंडियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार सोनिया गांधी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली से लोक सभा सीट से निर्वाचित हुई सोनिया गांधी पहली बार राज्य सभा के लिए निर्वाचित हुई हैं। कांग्रेस ने उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की जगह प्रत्याशी बनाया था जिनका कार्यकाल इस साल 3 अप्रेल को समाप्त हो रहा है।
इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि इस साल होने वाले आम चुनाव में सोनिया रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ेंगी। उनकी जगह उनकी बेटी प्रिंयका गांधी वाड्रा वहां से चुनाव लड़ सकती हैं, इसलिए उन्हें पार्टी ने ऊपरी सदन के लिए उम्मीदवार बनाया था।
*सोनिया गांधी पहली बार राजस्थान से बनीं राज्यसभा सांसद:* बीजेपी ने जीती दो सीटें; प्रदेश से अभी भी कांग्रेस के ज्यादा सांसद https://t.co/iNiiwIgmr0
— MANOJ SHARMA/ मनोज शर्मा (@manojpehul) February 20, 2024